Gauahar Khan Father Funeral FULL VIDEO | गौहर खान के पिता की अंतिम विदाई | Boldsky

2021-03-05 32

Zafar Ahmed Khan, father of actress Gauhar Khan, has passed away on Friday after a long illness. He breathed his last in the hospital during treatment. On Wednesday, Gauhar shared pictures of the father on Instagram and prayed for a speedy recovery. After this, Gauhar's friend Preeti had informed about the demise on Instagram on Friday. At the same time, emotional pictures of Gauhar Khan have come out while giving a final farewell to the father. Several other family members are also seen with him in these photographs. Know Gauahar Khan Father Funeral Full Video.

अभिनेत्री गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का शुक्रवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। उन्होंने इलाज के दौरान अस्पताल में आखिरी सांस ली। बुधवार को गौहर ने इंस्टाग्राम पर पिता की तस्वीरें शेयर की थीं और उनकी सेहत जल्द से जल्द ठीक होने के लिए दुआ मांगी थी। इसके बाद गौहर की दोस्त प्रीति ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर निधन की जानकारी दी थी। वहीं अब पिता को अंतिम विदाई देते हुए गौहर खान की भावुक तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में उनके साथ परिवार के कई अन्य सदस्य भी दिखाई दे रहे हैं। गौहर ने अपने पिता की अंतिम यात्रा के लिए सभी इंतजाम किए हैं। गौहर, पिता के अंतिम दर्शन को सफेद कपड़ों में पहुंचीं, उन्होंने अपने चेहरे को मास्क से ढका हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि गौहर खान के पिता की अंतिम यात्रा में ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे। कोविड-19 से सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुए उन्हें केवल घरवालों के मैजूदगी में ही उन्हें विदाई दी जाएगी। देखें गौहर खान के पिता की अंतिम विदाई की पूरी वीडियो आई सामने ।

#GauaharKhanFatherFuneralFullVideo

Videos similaires